7 Aug 2014

रोचक बाते********

रोचक तथ्य >>>>

1. टाइटैनिक जहाज को बनाने को लिए
उस समय 35 करोड़ 70 लाख रूपये लगे थे
जब कि टाइटैनिक फिलम बनाने के लिए
1000 करोड़ के लगभग लागत आई....
🕧🕜🕞🕟
2. बिल गेट्स हर सेकेण्ड में करीब
12000 रुपये कमाते हैं यानि एक दिन में
करीब 102 करोड़ रूपये.

3. राष्ट्रपति जार्ज बुश ने एक बार
जपानी प्रधानमंन्त्री की कुर्सी पर
उल्टी कर दी थी.

4. चीन में एक 17 साल के लड़के ने i
pad2 और i phone के लिए
अपनी kidney बेच दी थी.
🐜🐜🐜🐜🐜🐜🐜🐜🐜🐜
5. धरती पे जितना भार
सारी चीटीयों का है उतना ही सारे
मनुष्यो का है.

6. Octopus के तीन दिल होते हैं.
🐝🐝🐝🐝🐝🐝🐝🐝🐝🐝
8. सिर्फ मादा मच्छर ही आपका ख़ून
चूसती हैं. नर मच्छर सिर्फ आवाजे करते हैं.

9. ब्लु वेहल एक साँस में 2000
गुबारो जितनी हवा खिचती है और बाहर
निकालती है.

10. मच्छलीयो की यादआसत सिर्फ कुछ
सेकेंड की होती है.

. पैराशूट की खोज हवाईजहाज से 1
सदी पहले हुई थी.

. कंगारु उल्टा नही चल सकते.
👬👭👬👬👭👬👭👬
. चीन में आप किसी व्यकित को 💯
रूपया प्रति घंटा अपनी जगह लाइन में
लगने के लिए कह सकते है.
👰👰👰👰👰👰👰👰👰👰
. Facebook उपयोग करने
वाली सबसे बुजुर्ग मनुष्य 105 साल
की एक महिला है जिसका नाम Lillion
Lowe है.
🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕
. ग्रीक और बुलगागिया में एक युद्ध
सिर्फ इसलिए लड़ा गया था क्योंकि एक
कुत्ता उनका border पार कर गया था.
📹
. 1894 में जो सबसे
पहला कैमरा बना था उससे
आपको अपनी फोटो खीचने के लिए उसके
सामने 8 घंटे तक बैठना पड़ेगा.

17. क्या आप जानते हैं:
❇❎✅♻
1 से 99 तक की स्पेलिंग में कही भी a, b, c, d का उपयोग नहीं होता है.
d का प्रयोग पहली बार 'Hundred' में होता है.

↔↔1 से 999 तक की स्पेलिंग में कही भी a, b, c का उपयोग नहीं होता है.

a का प्रयोग पहली बार 'Thousand' में होता है.

1 से 999,999,999 तक की स्पेलिंग में कही भी b, c का उपयोग नहीं होता है.

b का प्रयोग पहली बार 'Billion' में होता है.

c का प्रयोग इंग्लिश काउंटिंग में कही भी नहीं होता....

जानकारी अच्छी लगी हो तो
ज्यादा से ज्यादा शेयर करे


No comments:

Post a Comment