26 Feb 2015

Sukanya yojana

मोदी सरकार ने सुकन्या स्मृद्ध योजना लॉन्च की है, और उसमे मोदी ओर मिडीया जनता के बिच में ऐसी अफवा फैला रहे है मानो जैसे मोदी ने देश की बेटियो के लिए लोटरी खोल दी हो और मुफ़्त के पैसे बाटने के हो !

जब की ये बस मोदी स्टाइल में मार्केटिंग का फंडा है (जन धन जैसा) !

ये योजना में आपको 1 से 10 साल की बेटियो के लिए 21 साल की अवधि वाला एकाउंट खोलना है और 14 साल तक पैसे भरने है !

15 वे साल से 21 साल आपको कुछ नहीं भरना है, पैसे आपको 21 साल के बाद ही मिलेंगे !

यानी 14 साल तक बैंक की रिकरिंग स्किम की तरह पोस्ट में रूपये भरने के और फिर 21वे साल तक यानी 7 साल तक वो फिक्स्ड डिपाजिट की तरह सरकार के पास रहेगे..

अब ये स्कीम समजते है !

14 साल तक इसी तरह से ही हर साल के 12,000 रूपये अगर हम किसीभी बैंक में 9% व्याज से रीकरिंग एकाउंट ओपन करवाकर भरे तो बैंकिंग फार्मूला के मुताबिक हमे 14 साल खत्म होने पर टोटल 4,33,563 रूपये मिले. [1,68,000 भरी हुई राशि + 2,65,563 व्याज (चक्रवृद्धि व्याज) ]

अब 14वे साल से 21वे साल तक ये रूपये ऐसे ही सरकार/पोस्ट के पास FD की तरह ही रहेंगे, क्योंकि सरकार की ये सुकन्या स्किम के मुताबिक रूपये वापिस तो 21 साल खत्म होने पर ही मिलेंगे..

यानी ये रूपये 7 साल तक फिक्स्ड डिपाजिट जैसे बनकर ही रहेंगे ..

तो ये 4,33,567 रूपये अगर हम किसी भी बैंक में 9% व्याज से 7 साल के लिए फिक्स्ड डिपाजिट करे तो 7 साल बाद यानी 21वे साल पर हमे बैंक फार्मूला के मुताबिक (चक्रवृद्धि) व्याज समेत कुल 7,92,570 ₹ रिटर्न मिले..

और मोदी सरकार बोल रही है की हमे देश की बेटी की चिंता है तो हम 21 साल के बाद 6 लाख देंगे, जब की हमे इससे ज्यादा रिटर्न तो बैंक में भी मिलता है तो इस सरकारी स्किम में फायदा क्या है ?

सच में मोदी ओर मिडिया ने जनता को उल्लू बनाने की दुकान खोलके रखी है !

ये कड़ी महंगाई के समय में आम आदमी के पास ये गिनती करने का वक्त नही होता और लोग जो बात मिडिया या सरकार बताती है उसे सच मान लेते है..

कृपया मोदी सरकार की देश के आम आदमियो से ठगाई करके लूटने की ये स्कीम की सच्चाई हर एक आम नागरिक तक पहुंचाऐ..

जागो भारतीय जागो..!!

No comments:

Post a Comment