30 Nov 2015

वॉट्सएप का इस्तेमाल

व्हॉट्सएप दुनिया की सबसे लोकप्रिय और उपयोगी मोबाइल मैसेज एप्लीकेशन है. लेकिन इसके इस्तेमाल के दौरान एक स्तर पर आप हमेशा इसके साइड इफेक्टस से लड़ते रहते हैं और कई बार यह मशीनी ऐप आपसे जीत जाती है. अब इसकी लत ऐसी है कि छोड़ नहीं सकते, पर कुछ दिक्कतें ऐसी हैं कि मन खिन्न हो जाता है.
इसीलिए हम आपके लिए ये खास 8 ट्रिक लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप व्हॉट्सएप का चालाकी से इस्तेमाल कर सकते हैं और उसकी खामियों का शिकार होने से बच सकते हैं. इन तरीकों के बारे में कम लोग जानते हैं. उम्मीद है ये आपके लिए भी मददगार होंगे.
1. पता कीजिए मैसेज पढ़े जाने का समय
ब्लू टिक के साथ यह तो पता चल जाता है कि मैसेज पढ़ लिया गया, लेकिन कब पढ़ा गया यह नहीं पता चलता. मैसेज पढ़े जाने का समय पता करने का भी तरीका है. मैसेज पर टैप कीजिए और फिर इन्फो आइकन पर जाइए. आपको मैसेज भेजे जाने और पढ़े जाने का सही समय पता लग जाएगा.
2. बल्क में भेजिए मैसेज
आप बल्क मैसेज भेजकर समय बचाना चाहें लेकिन इसके लिए ग्रुप न बनाना चाहें तो इसका भी एक तरीका है. इस काम में ब्रॉडकास्ट फीचर आपकी मदद करेगा. इसके जरिये आप एक ही मैसेज कई लोगों को भेज सकते हैं लेकिन यह मैसेज रिसीव करने वाले को लगेगा कि यह सिर्फ उसी को भेजा गया है. मेन्यू पर टैप करिए, फिर 'न्यू ब्रॉडकास्ट' पर. कोई इसमें रिप्लाई भी करेगा तो वह सबके पास नहीं, सिर्फ आपके पास आएगा.
3. वापस पाइए डिलीट हुए मैसेज
कम लोग जानते हैं कि व्हॉट्सएप आपके फोन पर हर सुबह 4 बजे मैसेज का बैकअप करता है. हाल ही में डिलीट किए गए मैसेज को रिकवर करने का सबसे आसान तरीका है कि एप्लीकेशन अनइंस्टॉल करके दोबारा इंस्टॉल कर ली जाए.
इंस्टॉलेशन के दौरान व्हॉट्सएप आपसे पूछेगा कि क्या आप बैकअप को रिस्टोर करना चाहते हैं? इससे आपके पिछले सात दिनों का बैकअप रिस्टोर हो जाएगा. इसके अलावा ES File Explorer जैसी एप्लीकेशन से भी पुरानी चैट वापस पाई जा सकती हैं.
4. कंप्यूटर पर चलाइए व्हॉट्सएप
अगर आपके कंप्यूटर पर गूगल क्रोम ब्राउजर इंस्टॉल है तो WhatsApp Web पर जाइए और इंस्ट्रक्शन फॉलो कीजिए. ख्याल रखें कि इस दौरान आपका फोन इंटरनेट से जुड़ा होना चाहिए. अगर फोन वाई-फाई से कनेक्टेड हो तो बेहतर है क्योंकि वेब एप्लीकेशन आपके फोन से सब कुछ सिंक करती है. फिर व्हॉट्सएप खोलिए, व्हॉट्सएप वेब ऑप्शन पर जाइए और ब्राउजर में QR कोड को स्कैन कीजिए. इसके बाद आप कंप्यूटर से चैट शुरू कर सकते हैं.
5. गैलरी से छिपाइए व्हॉट्सएप की तस्वीरें
हो सकता है कि आप व्हॉट्सएप की तस्वीरें अपनी गैलरी या किसी फोटो एप्लीकेशन में न दिखाना चाहते हों. यह बहुत आसान है. एंड्रॉयड यूजर्स ES File Explorer एप्लीकेशन डाउनलोड करें. फिर sdcard/WhatsApp/Media पाथ पर जाएं और जिस फोल्डर को छिपाना हो उसके नीचे बाईं तरफ 'न्यू' बटन पर टैप करें. यहां नई फाइल बनाएं, जिसका नाम .nomedia रखें. इसके बाद आपकी तस्वीरें गैलरी में नहीं दिखेंगी.
6. चैट का शॉर्टकट
बस किसी चैट पर क्लिक कीजिए और फिर पॉप-अप मेन्यू में Add conversation shortcut को सेलेक्ट कीजिए. आपकी होमस्क्रीन पर शॉर्टकट बन जाएगा. इसे आप आइकन की तरह इधर-उधर ड्रैग कर सकते हैं.
7. ग्रुप चैट नोटिफिकेशंस को करिए म्यूट
ग्रुप पर होने वाली बातचीत कई बार आफत बन जाती है. इससे बचने के लिए प नोटिफिकेशंस को म्यूट कर सकते हैं. इसके लिए चैट खोलिए, मेन्यू बटन पर जाइए और म्यूट पर टैप कीजिए.
8. व्हॉट्सएप को कीजिए लॉक
एंड्रॉयड में 'ऐपलॉक' जैसी कई एप्लीकेशन हैं, जिनकी मदद से व्हॉट्सएप के साथ-साथ कई एप्लीकेशंस में पासवर्ड या पैटर्न लॉक लगाया जा सकता है.

No comments:

Post a Comment