14 Dec 2015

मस्सा निकालने के लिए

मस्सा निकालने के लिए त्वचा पर पेपीलोमा वायरस के कारण छोटे, खुरदुरे कठोर पिंड बन जाते हैं जिसे मसा कहते हैं। मस्से काले और भूरे रंग के होते हैं। मस्से 8 से 12 प्रकार के होते हैं। कई बार बढ़ती उम्र के साथ कई जगह शरीर पर कई तरह के मस्से निकल आते हैं। चुना 1 रुपये का पान वाले से ले ! थोडा सा कपडे धोने का सोडा ले! मस्से की साईज के हिसाब से सम मात्रा मे चुना व सोडे को मिलाए ,यदि सुखा रहे तो एक-दो बुंद पानी मिला कर गिलाकरे जिससे मस्से केउपर लग सके ! माचिश की तिल्ली कीसहायता से लगाये ! ये ध्यान रहे की चुना मस्से के उपर ही लगे,चमडी पर जरा भी ना लगे ! चुना सुखने के बाद स्वत निकल जायेगा ! मस्सा चाहे गाल पर हो या नाक या आख पर एक बार के उपयोग मात्र से निकल जायेगा यदि नही निकले तो दोबारा दो तीन दिन बाद दोहराये! इसको लगाना बहुत ध्यानपूर्वक हैं। इस से त्वचा को नुक्सान भी हो सकता हैं।

No comments:

Post a Comment